रविवार, 29 मार्च 2009

आज दिनांक २८ मार्च २००९ दि रविवार हैअपने मुख्यालय में राजेश रमन को हटाने के बाद हमने मनीष कुमार शर्मा को नया पी आर बनाया हैअब तो नया सेशन भी अप्रैल से शुरू हो रहा हैदेखें मनीष कुमार कितना कुछ kar

मंगलवार, 3 मार्च 2009

आज दिनांक ३ मार्च २००९ दिन बुधबार है । ऐसा क्यों होता है कि मै जिसके सर पर हाथ रखता हूँ वही भस्मासुर बन जाता है । इन दिनों हमारे PRO राजेश रमन का भी वही हाल है । हमने राजेश के कार्यो के सम्बन्ध में सारे जगहों पर तारीफ कि थी मगर उसने हमें ही बदनाम करने कि ठान ली । . वह आस्तीन का सांप निकलेगा ऐसा कभी सोचा तक नही था । आखिर उसे हमने डिसमिस कर दिया है और सारे लोगों को इसकी सूचना दे दी है .