आज
दिनांक ३ मार्च २००९ दिन बुधबार है । ऐसा क्यों होता है कि मै जिसके सर पर हाथ रखता हूँ वही भस्मासुर बन जाता है । इन दिनों हमारे PRO राजेश रमन का भी वही हाल है । हमने राजेश के कार्यो के सम्बन्ध में सारे जगहों पर तारीफ कि थी मगर उसने हमें ही बदनाम करने कि ठान ली । . वह आस्तीन का सांप निकलेगा ऐसा कभी सोचा तक नही था । आखिर उसे हमने डिसमिस कर दिया है और सारे लोगों को इसकी सूचना दे दी है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें